पठानकोट एयरबेस पर फायरिंग जारी, अब तक 4 आतंकी मारे गए


LIVE : पठानकोट एयरबेस पर फायरिंग जारी, अब तक 4 आतंकी मारे गए

पठानकोट. पंजाब के पठानकोट में एयरफोर्स स्टेशन पर आतंकी हमला हुआ है। हमले में अब तक दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है। सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि कुछ आतंकी एयरफोर्स स्टेशन के अन्दर हैं। दो हेलिकॉप्टर घटनास्थल पर निगरानी कर रहे हैं। दो जवान शहीद बताए जा रहे हैं।
LIVE UPDATES...
9.15 AM : आतंकियों के निशाने पर सेना के फाइटर प्लेन और हेलिकॉप्टर थे।
9.05 AM : जम्मू से रवाना हुई NIA की टीम।
8:45 AM : अभी भी दो से तीन आतंकियों के अंदर होने का शक।
8:44 AM : मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दो और आतंकी मारे गए। ऑपरेशन अभी भी जारी है।
8:40 AM : एक सिविलियन को गोली लगी। इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल भेजा गया।
8:32 AM : गोवा से दिल्ली लौटेंगे डिफेंस मिनिस्टर मनोहर पर्रिकर
8.28 AM : बड़े हमले की तैयारी करके आए हैं आतंकी।
8:22 AM : पठानकोट के एमएलए अश्वनी शर्मा के कहा, 'दो आतंकियों को मार गिराया गया है। हमारी ओर के कुछ लोग घायल हुए हैं।'
8:21 AM : एयफोर्स के छह जवान घायल हुए हैं।
8.10 AM : आतंकियों की मोबाइल लोकेशन से शक जताया जा रहा है कि ये वही आतंकी हो सकते हैं जिन्होंने 31 दिसंबर को एसपी को किडनैप किया था।
8:00 AM : आतंकियों का संबंध लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से बताया जा रहा है।
7.50 AM : दिल्ली में अफसरों की इमरजेंसी मीटिंग शुरू हुई।
7.48 AM : आतंकियों को डोमेस्टिक एरिया में ही रोक लिया गया था।
7:46 AM : आतंकियों की संख्या 4 से 6 के बीच हो सकती है।
7.40 AM: एनएसए अजीत डोभाल हमले की सीधी निगरानी कर रहे हैं।
7.37 AM : तेज फायरिंग फिर शुरू।
7.30 AM : एयरफोर्स बेस के अंदर एक बिल्डिंग में मौजूद हैं आतंकी।
7.14 AM : फायरिंग कम हुई। काउंटर टेररिज्म टीम, एयरफोर्स गार्ड्स और आर्मी के कमांडो पहुंचे।
6.40 AM : आतंकी एक बिल्डिंग के अंदर छुपे हैं। रुक-रुक कर फायरिंग कर रहे हैं।
6.30 AM : बॉर्डर डीआईजी कुंवर प्रताप सिंह ने एएनआई को बताया कि निगरानी बढ़ाने के लिए और हेलिकॉप्टर पठानकोट रवाना किए गए हैं।
6.15 AM : आतंकियों के पास एके-47 होने की खबर।
6.00 AM : एयरफोर्स और आर्मी के हेलिकॉप्टर्स लगातार एयरफोर्स बेस के ऊपर उड़ रहे हैं।
5.30 AM : NSG को बुलाए जाने की खबर। पूरे पठानकोट में सर्च ऑपरेशन जारी।
5.35 AM : दूसरा आतंकी भी मारा गया। अभी एयरफोर्स बेस के अंदर दो आतंकियों के मौजूद होने की खबर।
5.05 AM : दो जवानों के शहीद होने की खबर।
4.45 AM : पहले आतंकी को सिक्युरिटी फोर्स ने मार गिराया।
3.15 AM : जवाबी कार्रवाई शुरू हुई।
3.10 AM : आतंकियों ने लाइट मशीन गन से फायरिंग शुरू की। फिदायीन हमले का इरादा।
3.05 AM : आर्मी की वर्दी में 4 आतंकी एयरफोर्स बेस के अंदर घुसे। उन्होंने ग्रेनेड फेंके।
कब हुआ हमला?

- आर्मी की वर्दी में आए आतंकी सुबह 3 बजकर 10 मिनट पर एयरफोर्स बेस के अंदर घुसे।
- आतंकी फिदायीन हमले के इरादे से ही आए थे। वे फायरिंग करते हुए घुसे थे।
- बताया जाता है कि दो दिन पहले ही आतंकियों ने घुसपैठ की थी।
- सिक्युरिटी फोर्स ने दो आतंकियों को मार गिराया है।
- दो जवान शहीद हुए हैं। 
- एनकाउंटर जारी है। हेलिकॉप्टर से सर्च ऑपरेशन चल रहा है। पूरा इलाका सील किया जा चुका है।
आतंकियों से मुकाबला करने के लिए पहुंचे सेना के जवान।
एक दिन पहले असिस्टेंट कमाडेंट की किडनैपिंग के बाद आर्मी ने किया था अलर्ट
- पठानकोट में पाकिस्तान बॉर्डर से लगे नरोट जमैल सिंह इलाके से गुजर रहे पंजाब आर्म्ड पुलिस (पीएपी) की 75 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट सलविंदर सिंह, उनके दोस्त ज्वैलर राजेश और कुक को शुक्रवार को किडनैप कर लिया गया था।
- 4 किडनैपर आर्मी की वर्दी में थे। लिहाजा पुलिस, बीएसएफ और आर्मी ने इसमें आतंकियों का हाथ होने का शक जताया था।
- आर्मी ने कहा था कि फिर दीनानगर जैसा हमला हो सकता है। इसे देखते हुए पंजाब पुलिस ने आईबी और रॉ से इनपुट लिए थे।
- शाम को इंटेलीजेंस रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आर्मी ने ताजपुर और कथलौर के पास छानबीन शुरू की।
- एयरफोर्स भी अलर्ट हो गई थी। स्क्वैट टीम के अलावा अमृतसर गुरदासपुर से भी फोर्स मंगाई गई।
पुलिस और सेना ने सभी रास्तों को सील कर दिया है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
- रिटायर्ड एयरमार्शल ए.के. सिंह ने एक टीवी चैनल से कहा, “आतंकी कभी भी एयरबेस के अंदर नहीं पहुंच सकते। इस बार भी उन्हें फर्स्ट लेयर में ही घेर लिया गया। आतंकियों का मकसद केवल मीडिया अटेंशन पाना है। जहां एयरफोर्स के फाइटर जेट्स और चॉपर होते हैं, वहां तक पहुंचने के लिए पांच लेयर की सिक्युरिटी पार करनी होती है। इसलिए वहां तक पहुंचना नामुमकिन है। आतंकियों का मकसद केवल यह बताना है कि वे आज भी ताकतवर हैं।”
- डिफेंस एक्सपर्ट सुशांत सरीन ने कहा, “मोदी जी ने एक बोल्ड स्टेप लिया और वह पाकिस्तान गए। आतंकी इससे बौखला गए हैं। वे अब अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश करेंगे, इसका शक तो पहले से था। और दोनों देशों की सरकारें भी इसे जानती थीं। इसे हालिया जासूसी केस से जोड़ना गलत होगा। बाहर के लोग तो जासूसी कर नहीं कर सकते, यह काम सेना के लोग ही कर सकते हैं। बहुत छोटे लेवल पर ही जासूसी की जा सकती है।”
- रिटायर्ड मेजर जनरल प्रफुल्ल बख्शी ने कहा, “आतंकी कभी भी टेक्निकल एरिया तक नहीं पहुंच सकते। हमारी सिस्टम में कमियां हैं। सिविल एडमिनिस्ट्रेशन को मिलिट्री इंटेलिजेंस के साथ मीटिंग करनी चाहिए थी। एसपी के किडनैपिंग के बाद पीएम और बाकी लोगों को वेकअप कॉल लेनी चाहिए थी। 1965 में भी इस इलाके में हमला हुआ था।”
5 महीने पहले हुआ था हमला

- बता दें कि पांच महीने पहले जुलाई में गुरदासपुर जिले के दीनानगर में आतंकी हमला हुआ था। डेढ़ घंटे में 7 हमले हुए थे।
- 20 साल बाद पंजाब में हुए हमले में 11 घंटे के एनकाउंटर के बाद आतंकियों को मार गिराया गया।




Comments

Popular posts from this blog

Rain in Kolkata ahead of India-Pakistan clash

Bigg Boss 10's first trailer is out; Salman Khan likely to continue as host

Amazing jungle camps in India