ठंड से जम गए झरने, टूरिस्ट्स ने पहली बार की आइस क्लाइंबिंग


चंदनवाड़ी में आइस क्लाइंबिंग करते टूरिस्ट।




पहलगाम. कश्मीर घाटी में साल का पहला दिन नई शुरुआत से शुरू हुआ। जमे हुए झरनों पर चढ़ाई का यह पहला फोटो पहलगाम का है। जहां पहली बार आइस क्लाइंबिंग शुरू की गई है। 20 से ज्यादा क्लाइम्बर्स इस मौके पर यहां जुटे। टूरिस्ट डिपार्टमेंट का कहना है कि कश्मीर में पहली बार आइस क्लाइंबिंग शुरू की गई।
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से टेम्परेचर में कमी....

- वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से ठंड कम हुई है। श्रीनगर में पारा तीन डिग्री बढ़कर माइनस 0.7 डिग्री सेल्सियस रह गया। बुधवार रात पारा माइनस चार डिग्री था।
- पहलगाम में टेम्परेचर माइनस 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
 
चंदनवाड़ी में आइस क्लाइंबिंग करते टूरिस्ट।
 
कारगिल सबसे ज्यादा ठंडा....
- कारगिल का तापमान माइनस 15 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
- वेदर डिपार्टमेंट ने अगले दो दिन कश्मीर में हल्की बर्फबारी होने की बात कही है।
 


चंदनवाड़ी में आइस क्लाइंबिंग करते टूरिस्ट।



Comments

Popular posts from this blog

Incredible Natural Wonders in India

Rain in Kolkata ahead of India-Pakistan clash

Weekend Lockdown in Chandigarh