T20 World Cup: ये 10 ऐप्स और सर्विसेस आपको रखेंगे अपडेट


T20 World Cup: ये 10 ऐप्स और सर्विसेस आपको रखेंगे अपडेट



ICC T20 वर्ल्ड कप 2016 टूर्नामेंट शुरू हो गया है। ऐसे में अगर आपको मैच देखने का मौका नहीं मिल पा रहा है तो कोई बात नहीं। हम आपको बता रहे हैं ऐसे 10 ऐप्स और सर्विसेस के बारे में जो आपको मैच की हर पल की जानकारी देंगे।ICC ने लॉन्च किया ये ऐप...

1.  ICC World Twenty20 India 2016 के लिए ऑफिश्यल ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर, Apple के iTunes से डाउनलोड किया जा सकता है। ICC द्वारा बनाया लॉन्च किया गया ये ऐप आपको मैच से जुड़ा हर अपडेट देगा। इस ऐप पर क्रिकेट स्कोर, कमेंट्री, मैच वीडियो, हाइलाइट्स, स्कोर नोटिफिकेशन्स और काफी कुछ मिलेंगे .

T20 World Cup: ये 10 ऐप्स और सर्विसेस आपको रखेंगे अपडेट


2.  Zenga TV App पर मैच को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इस ऐप की मदद से आप कहीं भी अपने स्मार्टफोन पर लाइव मैच देख सकते हैं। Zenga Tv फ्री ऐप है जिसपर यूजर्स कई लाइव टीवी चैनल्स देख सकते हैं। ये 2G, 3G, 4G, वाई-फाई नेटवर्क पर अवेलेबल है।

T20 World Cup: ये 10 ऐप्स और सर्विसेस आपको रखेंगे अपडेट


3. Twitter Update
दुनिया में कहां क्या चल रहा है इसका लेटेस्ट अपडेट लेने के लिए माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर से तेज कुछ भी नहीं। T20 वर्ल्ड कप के दौरान क्रिकेट फैन्स मैच की हर अपडेट ट्विटर पर शेयर करते ही हैं। इसके अलावा आप #T20WorldCup को भी फॉलो कर सकते हैं।
T20 World Cup: ये 10 ऐप्स और सर्विसेस आपको रखेंगे अपडेट



4. YouTube
लाइव मैच देखने के लिए अपने स्मार्टफोन में YouTube App भी इंस्टॉल किया जा सकता है। हालांकि अधिकतर स्मार्टफोन्स में ये प्री इंस्टॉल्ड होता है। मैच के दौरान आप YouTube पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
T20 World Cup: ये 10 ऐप्स और सर्विसेस आपको रखेंगे अपडेट
5. Google Doodle
गूगल ने इस टूर्नामेंट के लिए डेडिकेटेड डूडल बनाया है। इसपर क्लिक करने पर ये आपको शेड्यूल पेज पर ले जाएगा। इसकी मदद से आप ये जान सकते हैं कि कौन-सा मैच कब और कहां खेला जाने वाला है।
T20 World Cup: ये 10 ऐप्स और सर्विसेस आपको रखेंगे अपडेट


6. Yahoo Cricket
गूगल की ही तरह Yahoo ने भी इस टूर्नामेंट के लिए एक डेडिकेटेड पेज बनाया है जिसमें आपको शेड्यूल के साथ-साथ मैच के लाइव स्कोर भी दिखाई देंगे। मैच इंफॉर्मेशन जानने के लिए इस लिंक पर जा सकते हैं।

T20 World Cup: ये 10 ऐप्स और सर्विसेस आपको रखेंगे अपडेट 


7. ScoreBoard
अगर आप T20 World Cup के लाइव स्कोर्स वेबसाइट पर देखना चाहते हैं तो www.scoreboard.com पर देख सकते हैं। ये वेबसाइट मैच के स्कोर, शेड्यूल, टीम और काफी कुछ बताती है।
T20 World Cup: ये 10 ऐप्स और सर्विसेस आपको रखेंगे अपडेट




8. Cricbuzz App
Cricbuzz ऐप भी मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स आप तक पहुंचाता है। ये न सिर्फ T20 World Cup बल्कि IPL से लेकर सभी बड़े इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट को कवर करता है। इसमें आप लाइव क्रिकेट स्कोर, मैच अलर्ट, खेले गए मैचेस के रिजल्ट और भी काफी कुछ बताता है।
T20 World Cup: ये 10 ऐप्स और सर्विसेस आपको रखेंगे अपडेट
9. ESPN Cricinfo App
क्रिकेट अपडेट्स के लिए ESPN App भी खास है। ये ऐप आपको लेटेस्ट स्कोर, प्लेयर्स, रिकॉर्ड्स, रैंकिंग और एक्सपर्ट कमेंट्स के साथ अपडेट रखता है।
T20 World Cup: ये 10 ऐप्स और सर्विसेस आपको रखेंगे अपडेट



10. Star Sports Live App
इस ऐप में आपको T20 वर्ल्ड कप से जुड़े वे सभी अपडेट्स मिलेंगे जो आप जानना चाहता हैं। इसकी सबसे खास बात ये है कि आप इसपर लाइव मैच भी देख सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

Rain in Kolkata ahead of India-Pakistan clash

Bigg Boss 10's first trailer is out; Salman Khan likely to continue as host

Amazing jungle camps in India